हार के बाद कांग्रेस में कलह, गुलाम नबी आज़ाद के घर दिग्गजों की बैठक, क्या होने वाला है..

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में नए सिरे से कलह शुरू हो गई है. आज एक बार फिर ‘जी 23’ समूह के नेता बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित आवास पर हो रही इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चौहान, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, संदीप दीक्षित, परिणीत कौर, शशि थरूर, राज बब्बर, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं.
पहले यह बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर पर होनी थी लेकिन सिब्बल की तरफ से खुल कर गांधी परिवार के खिलाफ बयान देने के बाद बैठक की जगह बदली गई. आजाद के घर नेताओं के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है, दिल्ली के एक कश्मीरी रेस्टोरेंट से वाजवान मंगवाया गया है.
बता दें कि जी 23 ग्रुप के प्रमुख सदस्य कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए.
जी 23 नेताओं की बैठक को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता और पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं.
खड़गे ने कहा, ‘‘उन्हें (जी 23 ग्रुप के नेता) 100 बैठकें करने दीजिए. सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है. ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे.’’
खड़गे ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी. अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.’’
कांग्रेस की सियासत गरमा गई है अब देखना है कि क्या एक बार फिर से विरासत हावी रहेगी या फिर बड़ा फेरबदल हो सकता है हालांकि जानकारों की माने तो किसी भी तरह के बड़े फेरबदल की उम्मीद नहीं दिख रही है हाईकमान की बागडोर गांधी परिवार के ही हाथ में रहेगी, कपिल सिब्बल को लेकर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में बेलगाम बदमाशी, होटल मैनेजर की निर्मम पिटाई_फरार आरोपी Cctv में कैद..
देहरादून से वायरल हुआ शर्मनाक वीडियो,घिनौनी हरकत का आरोप.. Video
उत्तराखंड में सर्दी की जोरदार एंट्री_बर्फ से ढके पहाड़..Video
भू-स्खलन के मलबे में दबी बस,भीषण हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत..
उत्तराखंड HC का आदेश : सरकार करे निष्पक्ष जांच, शिक्षक दें आरोपपत्र का जवाब!