देहरादून में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हुआ भीषण हादसा_एक की मौत,कई घायल_Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह गाड़ियां आपस में टकराकर पलट गईं। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी भी शामिल हैं।

घटना की जानकारी के अनुसार, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार रात रूटीन चेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ। यहां पुलिस और सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने वाहनों की जांच के लिए कुछ गाड़ियां रोकी हुई थीं।

इसी दौरान एक यूटिलिटी वाहन को अचानक रोकने का इशारा किया गया, जिसके बाद उस वाहन ने ब्रेक लगाए। इस पर पीछे आ रहे कंटेनर ने ब्रेक नहीं लगाए और दाईं ओर जाकर यूटिलिटी वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यूटिलिटी और कंटेनर पलट गए। इसके बाद पीछे आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकरा गए और पलट गए। एक कार भी इस दुर्घटना में शामिल हो गई, और एक बाइक भी टकराई।

हादसे में यूटिलिटी वाहन में सवार सुखदेव (जो सहारनपुर के दमकड़ी के निवासी थे) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही, सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। इस दौरान PRD जवान भी घायल हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेल्स टैक्स कर्मचारियों द्वारा अचानक गाड़ियां रोकने का इशारा किया गया था, जिसके बाद यह दुर्घटना घटी।

यह हादसा सड़क पर वाहनों की रुकावट और अचानक से ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जो कि तेज गति से आ रहे कंटेनर वाहन की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page