नैनीताल में बड़ा हादसा : पिकअप खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के बैतालघाट में लगभग दस सवारियों को लेकर जा रही एक पिकअप जीप गहरी खाई में गिर गई जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।


नैनीताल जिले में बैतालघाट से मल्लागांव जाने वाले मार्ग में ऊँचाकोट पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दस में से सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सभी सवारियां नैपाली मूल की बताई जा रही हैं जो अपने घर नैपाल की तरफ लौट रही थी। घटना कि सूचना के बाद बैतालघाट पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की तरफ से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। इसमें मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का बड़ा रोल रहा। हादसे में पिकअप के स्थानीय चालक राजेन्द्र कुमार की भी मौत हो गई है।


जानकारी के अनुसार बैतालघाट में पिकअप कुछ दूर ही गई थी जब अचानक वो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। नैपाली मूल के सभी श्रमिक ‘जल जीवन मिशन’ के ठेकों में काम करने ऊँचाकोट आये थे। ये सभी लोग कार्य पूरा होने के बाद अपने घर नैपाल को लौट रहे थे।

घायलों का विवरण

1 छोटू चौधरी उर्फ जनल
2 शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी

मृतको के नाम :-

  1. विशराम चौधरी, 50 वर्ष
  2. अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
  3. गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
  4. उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
  5. विनोद चौधरी, 30 वर्ष
  6. तिलक चौधरी, 45 वर्ष
  7. धीरज चौधरी, 45 वर्ष

  1. चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।

चालक के अतिरिक्त सभी लोग महेन्द्रनगर, नेपाल के निवासी थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page