2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे और राज्य के सभी कॉलेजों को  ई ग्रंथालय से जोड़ दिया जाएगा : धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM News Sulemaan khan ) उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने हल्द्वानी में उच्च शिक्षा निदेशालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य की उच्च शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए विश्वविद्यालयों में कनेक्टिविटी से लेकर ई ग्रंथालय को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए..

बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे और राज्य के सभी कॉलेजों को  ई ग्रंथालय से जोड़ दिया जाएगा जिससे कि छात्र 20 लाख किताबें तक की ई ग्रंथालय के माध्यम से पढ़ सकेंगे इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे.

जिससे कि विश्वविद्यालय में बिजली के आने वाले खर्च को बचाया जा सके साथ ही छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षाओं के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं और नए शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कॉलेजों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

बयान – धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page