13 साल के बच्चे ने किया ऐसा आविष्कार, जिसकों देखकर इंजीनियर भी हो जाएगें हैरान….

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM news मौं. रिज़वान अहमद) -उम्र मात्र 13 साल, कक्षा 88 का छात्र और इस उम्र में कारनामा ऐसा की बड़े बड़े इंजीनियर भी दांतों तले उंगली दबा ले हरिद्वार के रहने वाले कन्हैया ने कर दिखाया वह काम जो आम आदमी के लिए एक बड़ा काम हो सकता है कन्हैया ने घरेलू व अनुपयोगी सामान से एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है कन्हैया बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली है और जब वह केवल 8 साल का था तभी से उसको कुछ नया करने की धुन सवार रहती थी।उसने सबसे पहले बैटरी से चलने वाली एक छोटी सी जेसीबी मशीन बनाई.

उसके बाद उसने वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक रोबोट जैसी चीजें बनाई उसके बाद उसने एक रिमोट से चलने वाली कार बनाई जिससे उसे इलेक्ट्रिक कर बनाने का आइडिया आया उसने करीब 2 महीने पहले से इलेक्ट्रिक कार पर काम करना शुरू किया और उसके लिए जरूरी सामान जुटाने लगा। 2 महीने में ही उसने इलेक्ट्रिक कर बना दी। यह कार बिल्कुल वास्तविक कर जैसी है जो चाबी से स्टार्ट होती है और कार में स्टीयरिंग, हेड व बैक लाइट, इंडिकेटर, गियर, बैक गियर आदि सभी कुछ है। कार को चलाने के लिए इसमें 12 वाल्ट की चार बैटरियों का इस्तेमाल किया है।

चारो फूल चार्ज बैटरियों से एक बार मे कर 40 किलोमीटर तक चल सकती है। कन्हैया ने कार को हरिद्वार की सड़कों पर 2 किलोमीटर से ज्यादा चला कर टेस्ट भी किया है। कार की बॉडी प्लाईवुड से बनाई गई है और ऐसे बनाने में उसका 30 हजार रुपये के आसपास का खर्च आया है। कन्हैया को बचपन से ही कुछ नया करने का शौक रहा है और अब वह बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण से बचाव के लिए कोई नया आविष्कार करना चाहता है। –हालांकि कन्हैया ने इस इलेक्ट्रिक कर को अकेले अपने दम पर बनाया है मगर उसके भाई कृष ने उसका कर बनाने में पूरा सहयोग किया है कृष का कहना है कि उसने प्लाई की कटाई, रंग रोगन जैसे कामो ही उसका सहयोग किया है।

–कन्हैया के इस नए आविष्कार से उसके परिजन और पड़ोसी काफी गदगद है। उसकी बुआ कहती है कि ऐसे बचपन से हमेशा कुछ अलग करने की धुन रहती थी। उनका कहना है कि उसके हर काम मे परिवार ने उसके काम मे रोकटोक नही की और उसे पूरा सहयोग दिया। उनका कहना है कि इतना बड़ा काम करने के बाद भी अभी तक किसी संस्था, नेता ने उसके काम को सराहा तक नही है इसका उन्हें दुख है। उनकी मांग है कि सरकार उसको और आगे बढ़ने में मदद करे ताकि वह देश और समाज के लिए इस तरह के नए उपयोगी आविष्कार कर सके।

कन्हैया के पड़ोसियो को उसके इस नए काम पर काफी गर्व है। उनका कहना है कि पड़ोस के बच्चों को भी उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उनका कहना है कि सरकार को भी कन्हैया की सहायता करनी चाहिए ताकि उसे और आगे बढ़ने की प्रेरणा मील और देश व समाज के लिए वह कोई बड़ा काम कर सके। कन्हैया की बुआ की तमन्ना है कि वह अब एक छोटा हेलीकॉप्टर बनाये। कन्हैया द्वारा बनाई गई.

इस कार की हर कोई तारीफ कर रहा है और जब कन्हैया इस कार को सड़क पर लेकर निकलता है तो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है और लोग जगह-जगह कार और कन्हैया के साथ सेल्फी खींचने लग जाते है कन्हैया के परिवार और पड़ोसियों ने सरकार से भी कन्हैया को प्रोत्साहन देने की मांग की है देखना होगा सरकार कब तक इस छोटे इंजीनियर को सम्मान देती है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page