नए साल में बेहतर सफर का वादा, 100 नई बसें_सीएम ने दिखाई हरी झंडी

नए साल के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय के पास नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर 10 एसी और 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी जनता को समर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन निगम की स्मारिका ‘अनवरत’ एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को सशक्त बनाएंगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी तथा राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि दुर्गम और पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में एक सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था नागरिक सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 14 अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, जिनमें 4 आईएसबीटी भी शामिल हैं। शीघ्र ही निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग एवं समयबद्ध मेंटेनेंस जैसी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने निगम कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए डीए वृद्धि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन एवं नई भर्तियों के माध्यम से मैनपावर की कमी को दूर करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को ‘सेवा का माध्यम’ मानते हुए इसे आधुनिक, आत्मनिर्भर और जनोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शी नीतियों और जवाबदेही के बल पर उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कठिन परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में साल की पहली बर्फबारी, बारिश और कोहरे का अलर्ट_ठंड में इज़ाफ़ा…
नए साल में बेहतर सफर का वादा, 100 नई बसें_सीएम ने दिखाई हरी झंडी
साल के पहले दिन कुमाऊं की हसीन वादियों में कैंची धाम का नजारा_भक्तों का लगा तांता
चलती रोडवेज बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आपका सहयोग हमारी सबसे बड़ी शक्ति है” – डीएम रयाल