03 मई तक लॉक डॉउन बड़ा, रेड जोन में और सख्ती बरती जाएगी, देखे वीडियो pm ने क्या कहा।

ख़बर शेयर करें

दिल्ली /(GKM news) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम सम्बोधन।
देश वासियों को कोरोना से एक जुट होकर समकर्ड रोकने के लिये सहयोग के लिए दिया धन्यवाद।

विश्व मे कोरोना की आहट आते ही हमने इंटरनैशनल यात्रियों की स्कैनिग शुरू कर दिया।
तेजी से फैसले लिए जब पूरे देश मे सिर्फ 500 रोगी थे, तब हमने 21 दिन के लॉक डाउन का फैसला लिया।
हम अन्य देशों की तुलना में बेहतर पोजिशन में है।

समय पर तेज फैसले न लेते तो हमारी हालत क्या होती, कल्पना करके रोंगटे खड़े हो जाते।
सोशल डिस्टेंसिग का देश को लाभ मिला है।

इन सब प्रयासों के बावजूद कोरोना जिस तरह फैल रहा है, उससे हम कैसे विजय हो, हमारा नुकसान कैसे कम हो, लोगों की दिककत कैसे कम हो, लोगो की राय के बाद तय किया है कि लॉक डाउन 03 मई तक बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान अनुशासन का पालन करना होगा, सभी देश वासियों से अनुरोध किया है किसी कीमत पर कोरोना के मरीज नही बढ़ने देने है। 20 अप्रैल तक हर स्थान को परखा जाएगा, लॉक डाउन का जहा बेहतर पालन होगा, जहाँ हॉट स्पॉट नही बढ़ने देंगे वह 20 अप्रेल से छूट के नियम के साथ अनुमति दी जाएगी।
इस बारे में विस्तृत गाइड लाइन जारी की जाएगी।

रोज कमाने वालो के लिए pm योजना के तहत

रवि की फसल की कटाई में किसानों की दिक्तत न हो।

देश के वैज्ञानिक बीड़ा उठाए

07 वादों के लिये मांगा साथ

व्रद्ध लोगो की एक्स्ट्रा केयर

सोशल डिस्टेंस, लॉक डाऊन का पालन करे

मास्क का अनिवार्य रूप से पर्योग करे।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाऊन लोड करें।

जितना ही सके गरीब परिवार की देख रेख करे।

अपने व्यवसाय में लोगो को नौकरी स ना निकाले, उनकी सहायता करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *