★ केदारनाथ धाम के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये ★★ हजारों श्रद्धालुओं ने किए ब्रह्म मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के दिव्य दर्शन ★

ख़बर शेयर करें

 केदारनाथ धाम गुरुवार आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5:35 पर भगवान केदारनाथ के कपाट देश भर से आए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गये । अब अगले छह महा तक बाबा केदार के बारहवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते रहेंगे । और देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री केदार बाबा का आशीर्वाद ले सकेंगे । कपाट खुलने के समय 5 हजार से अधिक भक्त शुभ अवसर के साक्षी बने । धाम में आज सुबह श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । केदार नाथ मंदिर परिसर में जय केदार और हर हर महादेव बोल बम जय भोलेनाथ के गगन भेदीं नारों और भक्तों से गुंजायमान हो रहा है । सबसे पहले बीते 1 सप्ताह से श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाट उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी । आज सुबह तड़के 5:00 बजे से ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी मंदिर  समिति द्वारा शुरू कर दी गई थी  ।बाबा केदार उत्सव डोली को मुख्य पुजारी “केदार लिंग ” द्वारा भोग लगाने के साथ ही  नित पूजाऐं की गयीं । केदारनाथ रावल “भीमाशंकर लिंग ” वेदपाठियों ,  पुजारियों , हक हकूकधारियो की मौजूदगी मैं कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रोच्चारण किया गया । और ठीक 5:35 पर सीलबंद कपाट खोले गए । तथा डोली ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया सर्वप्रथम पुजारियों ने व वेदपाठियों ने गर्भ गृह में सफाई की गई । और फिर भोग लगाया गया मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई । इसके बाद ठीक 6:00 बजे मुख्य  कपाट आम भक्तों के लिए  खोल दिए गये ।

यह भी पढ़ें 👉  आरिश सिद्दीकी बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *