हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के 11 ज़िलों में छात्रवत्ति घोटाले की जांच शुरू….
उधमसिंह नगर रूद्रपुर ( GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के 11 जिलों में एसआईटी द्वारा दशमोत्तर छात्रवत्ति घोटाले की जांच की जा रही है। ऊधमसिंहनगर में एसआईटी द्वारा ऐसे 1425 छात्रों को नोटिस जारी किया है। जिनका सत्यापन अब तक नही हुआ है। पुलिस लाइन में 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ऐसे छात्रों का सत्यापन किया जाएगा.
जिन छात्रों वर्ष 2011 से 20187 तक छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है या कम प्राप्त हुई है। जिन छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखना है ऐसे छात्र पुलिस लाइन रूद्रपुर में अपने शिक्षण सम्बन्धी दस्तावेजों को लेकर अपने बयान दर्ज करा सकते है। गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जिले में दशमोत्तर छात्रवत्ति घोटाले के लिए तीन टीमो का गठन किया गया है। पहले चरण में जिले के बाहर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जांच की जा रही है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के अनुसार जनपद ऊधमसिह नगर में रहने वाले 3024 छात्रों द्वारा बाहरी राज्यों में स्थित 303 शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत रहकर पढ़ाई की थी। छात्रवृत्ति वितरण की अनियमितता की जाँच करने पर अभी तक जॉच टीमों द्वारा 1728 छात्रों का सत्यापन किया गया है जिसमें 1037 छात्रों की छात्रवत्ति आवंटन में अनियमितता पायी गयी, जिस सम्बन्ध में जॉच टीम अधिकारियों द्वारा अब तक जनपद के विभिन्न थानों में 09 मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं और 02 शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराने के लिये अनुमोदन प्राप्त करने की कार्यवाही की गयी है। अब तक 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। टीम द्वारा 185 शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत रहे छात्रो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
बयान- देवेंद्र पींचा — एएसपी, ऊधमसिंहनगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]