भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट पर प्रशासन सख्त, खुफिया विभाग रख रहा कड़ी नज़र…..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर रूद्रपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) नागरिक संशोधन बिल ओर एनआरसी को लेकर देश भर में चल रहे विरोध को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में पुलिस महकमा अलर्ट पर है। उत्तरप्रदेश में हो रही हिंसक घटनो के मद्दे नज़र उधम सिंह नगर और उत्तरप्रदेश के बॉडरो में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यही नही पुलिस प्रशासन शोसल मीडिया में भी नज़र बनाये हुए है। अब तक जिले की पुलिस द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगो को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में चिह्नित कर उनसे पोस्ट डिलीट करवाने के साथ ही ऐसे लोगो से लिखित माफी नामा लिखाने के साथ ही 107/116 की कार्यवाही कर छोड़ दिया गया है। एसएसपी ने जिले के लोगो से अपील करते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया में किसी भी भड़काऊ, भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल ना करे। उन्होंने कहा कि जिले में खुफिया विभाग ऐसे लोगो पर नज़र बनाये हुए है। अगर कोई भी सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को अपलोड या सोशल साइड में वायरल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश से लगते हुए क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्यवाही कर सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - 20 रुपये बचाने के चक्कर में कार पलट गई_टला हादसा…Video

बयान- बरिंदर जीत सिंह — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page