शहर में तेजी से फैलता नशे का कारोबार, पुलिस की मुश्तेदी से नशे का कारोबारी गिरफ्त में


हल्द्वानी।(GKMnews) शहर में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। आए दिन नशे के सौदागार पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद नशे पर अंकुश नहीं लग पाया है। पुलिस ने नशे के एक और कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस नई बस्ती ठोकर रेलवे पटरी के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में देख को पुलिस ने धर दबोचा।
उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मौहम्मद कमर उर्फ कमरूद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह स्मैक अपने दोस्त रियासत से लेकर आता है और उसे बनभूलपुरा में स्मैक का नशा करने वाले युवकों को बेच देता है।
एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। स्मैक तस्कर को पकड़ने वालों में एसआई धरम सिंह, का. कुन्दन कठैत, त्रिलोक रोतेला, अमनदीप, मुन्ना शामिल थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




महक क्रांति नीति 2026–36 लॉन्च, सगंध खेती को मिलेगा नया आयाम
हल्द्वानी : डीएम राजनीतिक दलों के साथ अचानक पहुंचे ईवीएम वेयरहाउस_वजह जानिए
हल्द्वानी – बनभूलपुरा रेलवे मामला फिर टला, अब फरवरी 2026 में संभावित सुनवाई
हल्द्वानी :अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, निगम की JCB क्षतिग्रस्त_हंगामा..
Nainital – DM का बड़ा फैसला_छह पर गुंडा एक्ट हटा, दो जिला बदर रहेंगे..