राजधानी देहरादून में पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट का वीडियो वायरल..पुलिस ने रखा अपना पक्ष..जाने पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें

देहरादून ( GKM News Sulemaan khan) राजधानी  देहरादून का एक विडियो वायरल हो रहा है. जिसमे पुलिसकर्मी एक महिला से मारपीट करता दिख रहा है. घटना राजधानी  के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. उधर विडियो को वायरल करने वाले ने  पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी जबरन घर में युवक को उठाने आया था.

जिसका का घर की महिलओं ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने महिला के सिर पर हेलमेट से वार कर उसे घायल कर दिया. उधर राजधानी पुलिस इस बात से साफ़ इंकार कर रही है..

 एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मामला एक युवती से छेड़छाड़ का है. युवती ने कई दफा पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी कि एक युवक उससे छेड़छाड़ करता है.


इसके बाद मंगलवार को नेहरू कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने चीता कर्मियों को उक्त युवक को उठा लाने को कहा था.  इस पर चीता कर्मी उस युवक के घर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. 


इस मामले में अब पुलिस कर्मियों की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने और  मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.  साथ ही युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page