रहमदिली, हौसला अफजाई, और सख्ती , तीनों का कॉम्बो पैक दे गए डी जी ला एंड ऑर्डर, अशोक कुमार। देखे वीडियो ।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news) हल्द्वानी पहुंचे डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी साथ कहा कि उत्तराखंड में अफवाह फैलाने ओर माहौल खराब करने और लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्येवाहि करेगी और अफवाह की वजह से उत्तराखंड का माहौल खराब होता है तो अफवाह फैलाने वालों पर रासुका भी लगाई जा सकती है वही बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का भी उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने दौरा किया इस दौरान डीजी जब इंद्रा नगर ठोकर पर पहुचे तो कुछ इलाकाई लोग मदद की आस में उनके पास भी पहुच गए डीजी अशोक कुमार ने रहम दिली दिखाते हुवे फौरन ही एस ओ बनभुलपूरा को आदेशित किया कि उन परिवारों के लिए राशन आदि का तुरंत इंतज़ाम किया जाय, और इन तक पहुचाया जाय।


वही बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू को लेकर डीजी लॉन आर्डर अशोक कुमार का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे लगे कर्फ्यू का पूरी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है पुलिस और प्रशासन की टीम इन क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है, डीजे अशोक कुमार का कहना बनभूलपुरा क्षेत्र के जिन लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई गयी थी उन लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पूरे प्रदेश में अभी तक अफवाह उड़ाने और सोशल मीडिया में भ्रामकता फैलाने वाले 44 लोगों के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, वही प्रदेश भर से पुलिस ने 1400 से अधिक संदिगध लोगो को अपने कब्जे में ले रखा है और उनको कोरोनटाइन किया जा रहा है, वही डीजी ने पुलिस महकमे की हौसला अफजाई करते हुवे पुलिस के कुछ जवानों द्वारा इन हालातों में किये गय आदर्श कार्यो के लिये उनको सम्मानित भी किया, जिससे पुलिस टीम के जवानों का मनोबल भी बरकरार रहे , और क्या कहा डी जी ने देखे पूरा वीडियो

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page