यमकेश्वर के थलनदी गेंद मेले का समापम कल किया गया।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गड़वाल यमकेश्वकर (GKM news ) मुख्य अतिथि श्रीमती उषा भट्ट एवम यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने संयुक्त रुप से मेले का शुभारंभ किया। लगभग 150 वर्ष पुराना ऐतहासिक और संस्कृतिक धरोहर के रूप में मनाया जाने वाला मेला हर वर्ष मकर सक्रांति के दिन अजमेर औऱ उदयपुर पट्टी के बीच गेंद के रूप में खेली जाती है। निर्णायक समय में जिस पक्ष के हिस्से में गेंद जाती है उस पक्ष को विजयी माना जाता है। बीते वर्ष ही मुख्यमंत्री ने थलनदी मेले को राजकीय मेला घोषित किया था।
सैलजा सामाजिक समिति  पौड़ी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, हास्य कलाकार राजेश जोशी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, इसके अलावा भी स्थानीय लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी।
समाज सेविका उषा भट्ट ने 51000 रुपये की राशि गेंद मेला समिति अजमेर उदयपुर गेंद मेला समिति थल नदी को प्रदान किये।
कार्यक्रम में गेंद मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख दिनेस भट्ट,जिला पंचायत गुमालगांव विनोद डबराल,जिला पंचायत उमरोली आरती गौड़,ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा रुचि कैंतुरा,स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विस्वजीत नेगी,सक्षम के कपिल रतूड़ी,विजय लखेड़ा, कस्याळी प्रधान मीना बिष्ट,अनिता देवी, सुनीता रावत आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page