मेयर से लगाई गुहार, रेलवे में निगम करे पैरवी, हज़ारों लोगों के अशियाने छिनने का डर…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ ) हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन करते हुए मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला को ज्ञापन दिया। लोगो ने ज्ञापन देते हुवे रेलवे द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बसे लोगों के घर उजाड़ने से रोकने के लिए रेलवे द्वारा की जा रही सुनवाई में निगम की ओर से पैरवी करने की मांग की। वनभूलपूरा क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 3700 घर रेलवे द्वारा अतिक्रमण में चिन्हित कर उन्हें हटाने के लिए रेलवे कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। लेकिन वह सभी लोग नगर निगम को हाउस टैक्स सहित सभी टैक्स उपलब्ध कराते हैं। बावजूद नगर निगम द्वारा इन सभी लोगों की पैरवी न्यायालय में नहीं की जा रही है। लिहाजा लोगों ने मांग की कि नगर निगम भी लोगों की तरफ से रेलवे द्वारा की जाने वाली सुनवाई में पैरवी करें जिससे कि 3700 मकान टूटने से बच जाए। उधर मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का कहना है कि वह नगर निगम की विधिक सेल से रायशुमारी कर अतिक्रमण की जद में आए लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

बयान- उबेश रजा, स्थानीय

बयान- जोगेंद्र पाल रौतेला, मेयर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page