मिलिऐं देश की पहली बुलेट वूमेन तबस्सुम अली से…

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM news) मिलिए देश की बुलेट वूमेन से जी हां यह हैं तबस्सुम अली.तबस्सुम बिहार के जुमेई जिले की रहने वाली हैं तबस्सुम अली एक समाजसेवीका भी है. बाइक से देश की यात्रा पर महिलाओं के अधिकारों की अनोखी मिसाल देने का काम कर रही है. तबस्सुम ने 80 दिनों में 45 हजार किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य रखा है. वह अपनी इस यात्रा के से देश मे महिला सशक्तिकरण की आवाज को बुलंद करना चाहती हैं, क्योंकि वह एक एकल महिला है. इसलिए देश मे एकल महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना उनका उद्देश्य है. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए तबस्सुम ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा पटना से शुरू की बिहार यूपी और अब उत्तराखंड की यात्रा पर हैं अभी तक वह 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं इस यात्रा का छोटा सा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर करना है. इस यात्रा से पहले 2017 में तबस्सुम ने साइकिल से 173 दिनों में देश के 29 राज्यों का भ्रमण किया था आदेश में ऐसी महिलाओं को जागरूक कर रही हैं जोकि विधवा तलाकशुदा उम्रदराज या अविवाहित है ताकि वो किसी पर बोझ न बने. बाइट- सुश्री तब्बसुम समाजसेविका और बाईकर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page