मच्छर भगाने की कुआएल ने कैंटर , बाइक सहित लाखो के तेल को किया स्वाहा।

ख़बर शेयर करें

मच्छर भगाने की कुआएल ने कैंटर , बाइक सहित लाखो के तेल को किया स्वाहा।
काशीपुर (अज़हर मलिक जी के एम संवाददाता)02.05.2019 में आज तड़के रिफाइंड के तेल से भरे  कनस्तरों के  कैंटर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से आसपास की दुकानों में तथा घरों में लाखो रुपए का नुकसान हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा की है जहां दीनदयाल कालागढ़ वालों के नाम से रिफाइंड के तेल के थोक विक्रेता की दुकान का गोदाम है। गोदाम में देर रात उत्तर प्रदेश के हापुड़ से  कैंटर में करीब रिफाइंड तेल से  भरे 300 कनस्तर पहुंचे थे जिन्हें कि आज सुबह तड़के उतारे जाना था। सुबह तड़के 3:30 बजे के लगभग ड्राइवर के द्वारा कैंटर के केबिन में मच्छर भगाने की कोयल जलाई गई थी जिससे केंटर की गद्दी ने आग पकड़ ली। जिसे कि ड्राइवर ने कंबल से बुझाने का प्रयास किया लेकिन धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन तक पहुंच गई तथा आसपास की दुकानों में और घरों में आग की लपटें पहुंचने लगी मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बमुश्किल घरों में रह रहे महिलाओं और बच्चों को घरों से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। आग से कैंटर के बराबर की दुकान में खड़ी बाइक जलकर खाक हो गयी तो वहीं 10 कबूतर भी जिंदा जल गए और मर गए। कुल मिलाकर आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page