मई माह में पानी की मार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। इन्दिरा नगर हल्द्वानी मे  पिछले 15 दिनों से पिने का पानी न आने से गुस्साये लोगो ने आज पूर्व  सभासद शकील अहमद सलमानी   के नेतृत्व  इन्दिरा नगर गोला गेट बड़ी सड़क साबरी मस्जिद हल्द्वानी के पास मुख्य सड़क पर जाम लगा के जल संस्थान उत्तराखंड के खिलाफ धरना  प्रदशन किया। जल संस्थान के खिलाफ जम कर नारे बाज़ी कीयह के निवासियो का कहना है की कई बार जल संसथान के उच्य अधिकारियो को  पानी न आने की शिकायत की, पर जल संसथान के अधिकारी अपनी आँख खान बंद किये बेठे है ।शकील अहमद सलमानी ने कहा की उन्होंने कई बार लिखित पानी न आने की शिकायत अधिशासी  अभियंता से की पर जल  संसथान के किसी भी अधिकारी एव कर्मचारी ने बस्ती मे पानी कियु नहीं आ रहा चेक तक करना मुनासिब नही समझा।शकील अहमद सलमानी के अनुसार इन्दिरा नगर ,बड़ी सड़क, इन्दिरा नगर छोटी सड़क ,इन्दिरा नगर बरसाती ,इन्दिरा नगर दुर्गा मंदिर के आस पास मे पिछले 15 दिनों से लोगो को पीने का पानी भी नसीब नही हो रहा ।यह की मस्जिदों /मंदिर /स्कूल सहित आनेक स्थानों पर पिने का पानी नहीं आ रहा है । गरीब जनता कई कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेकर आ रही है ।गर्मी का मौसम शुरू होते ही यह पानी की समस्या होने लगी ।लोगो ने  चेतवनी देते हुए कहा की अगर इन्दिरा नगर के लोगो के पीने के पानी की समस्या जल्द से जल ठीक न की तो मे बस्ती के लोग जल  संस्थान कार्यालये पर उग्र आंदोलन ,धरना प्रदशन करगे  ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page