भवाली की तरफ से आ रही कार,भीमताल झील में समाई..बचाओं कार्य जारी…देखें वीडियों.

भीमताल नैनीताल ( GKM news समीर शाह ) – नैनीताल जिले के भीमताल में भवाली की तरफ से हल्द्वानी की तरफ को जा रही एक कार भीमताल झील में समा गई । पुलिस सी.सी.टी.वी.फुटेज देखकर घटना की जानकारी जुटा रही है ।
भीमताल में एक कार तेजी से भवाली की तरफ से आ रही थी । सफेद रंग की कार हल्द्वानी रोड में रानीबाग की तरफ को जा रही थी जब अनियंत्रित होकर सीधे झील में जा गिरी । सवेरे लगभग साढ़े छह बजे हुए इस हादसे को मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ युवाओं ने कार को झील में गिरते देखा । उनका कहना है कि सफेद रंग की गाड़ी तेजी से पैराफीट तोड़ते हुए झील में जा गिरी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन घण्टों बाद भी पुलिस पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई है ।
गाड़ी गिरने की जगह में बुलबुले उठने से गहराई की आशंका जताई जा रही है . गाड़ी का झील में कोई अता पता नहीं चल रहा है जिसके कारण पुलिस की गोताखोर टीम का इंतजार किया जा रहा है । घटना भीमताल में तल्लीताल स्थित टी.आर.सी.और वन विलास के समीप की बताई जा रही है । गाड़ी में मौजूद लोगों की भी अभीतक कोई जानकारी नहीं हो सकी है । पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी.फुटेज देखकर घटना की जानकारी जुटा रही है । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार कार पहले रेलिंग से टकराई और फिर झील में जा गिरी । उन्होंने कहा कि कार पहले कुछ देर झील में तैरी और फिर डूब गई । वो किसी की मदद नहीं कर सके ।
बयान.. अरविंद कुमार, प्रत्यक्षदर्शी ।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी निलंबित..
उत्तराखंड में दशहरे पर सार्वजनिक अवकाश घोषित..
उत्तराखंड पुलिस महकमें में तबादले,देखें किसको कहां मिली तैनाती..
पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत से पत्रकार जगत में रोष, उच्चस्तरीय जांच की मांग
पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या,अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्त फरार..