फर्जी डॉक्टर्स पर जल्द नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग.: कोविड 19
काशीपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) कोरोना संकट से निपटने के लिए जहा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जूझ रही है वही स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के विभिन्न शहरों में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का मन बनाया है, यानी अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नही होगी.
जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मिलकर इस काम को अंजाम देगी. कोरोना का लगातार बढ़ता कहर और मरीजों की संख्या में लगातार होती बढ़ोतरी स्वास्थ्य महकमे के लिए शुभ संकेत नही है, यही नही मरीजों के पॉजिटिव पाये जाने के आंकड़ों से सरकार भी चिंता में है, ऐसे में रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास भी सरकार और प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। जिसके चलते एक बड़ा निर्णय लिया गया है कि झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से बिगड़ रहे मरीजों के आंकड़ों को सुधारने के लिए कार्यवाही के मूड में है. जिसके लिये झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही का स्वास्थ्य विभाग ने मन बना लिवा है, जिसको लेकर जल्द ही फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाएगी.
बयान :- मनोज ठाकुर -सीओ काशीपुर
वहीं शहर के झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों का उपचार कर रहे हैं और मरीजों की जानकारी छुपा रहे हैं, जिससे मरीजों की पुष्टि न होने से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, यही नही अभी तक कई झोलाछाप भी कोरोना की जद में आरहे हैं, वही अभी भी मरीजों के उपचार में लगे झोलाछाप कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ विभाग की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं
बयान :- डी के राय….. एफवीओ :-
बहरहाल फर्जी डॉक्टरों पर पहले भी स्वस्थ्य विभाग ने कई बार कार्यवाही को अमल में लाया है, लेकिन लचर व्यवस्था के चलते कोई ठोस कार्यवाही नही हुई, जिससे झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानदारी को चलाये रहे और लोगों की जान से खिलवाड़ करते रहे, वही कोरोना संकट ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को नींद से तो जगाया है, लेकिन देखना होगा कि अबकी ये कार्यवाही कितनी कारगर होती है और कितना इस कार्यवाही का असर होता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND