प्रियंका का पहाड़ से गरीबी हटाने का सपना,,,अब सपना ही बनकर रह गया

ख़बर शेयर करें

राकेश जेटली
प्रियंका देवी मसाला उद्योग
बैंक के कारण लटका अधर में
सरकार संज्ञान ले
बात दअरसल ऐसी है कि जब सरकार के आदेश के बाद प्रियंका देवी लोन मिला तो उनका प्रोजेक्ट 25 लाख का था लीड बैंक अधिकारी पौड़ी ने प्रियंका को कहा कि उद्योग के लिये मसीने स्थापित कर लो कितने की मसीने होंगी तो मसीने 15 लाख के समथिंग थी तो लीड बैंक अधिकारी जी ने कहा कि अभी मसीने लगा दो जब लग जायेगी तो हम कच्चे माल के लिए वर्किंग कैपिटल 5 लाख आपको अप्रेल में देंगे लेकिन अब बैंक देने से मुकर गया है जबकि प्रियंका ने इस प्रोजेक्ट को खड़ा करने के लिए अपना देहरादून का प्लाट भी बेच दिया
इस प्रोजेक्ट टोटल कीमत 18लाख हो गई है
अब जबकि प्रियंका की फैक्टरी रनिंग में आ गई है तो कच्चे माल के लिए बैंक ने वर्किंग कैपिटल देने से साफ इनकार कर दिया है

अब इस फ़ैक्ट्री को चलाने के लिए कम से कम 3 लाख ओर चाहिए तभी ये फ़ैक्ट्री चलेगी अन्यथा ये बंद हो सकती है

प्रियंका ने अपने गाँव की बंजर भूमि को आबाद करने के लिए आधुनिक यंत्र भी ला रखे हैं जिससे सभी गाँव की भूमि को आबाद भी किया जा रहा है
सरकार के आदेश को नही मानते उत्तराखंड में बैंक
प्रियंका को तलाश कोई NJO या बैंक plz इनकी मदद में आगे आये

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page