प्रदेश में लगातार पैर पसार रहा है साइबर क्राइम, पुलिस के हाथ खाली…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ सुलेमान खांन) कुमाऊॅ में इन दिनों साइबर क्राइम तेजी से बढता जा रहा है जिसको रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कुमाऊॅ के हर जिलों में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे जिसके आंकड़े सैकडो में पहॅुच जाते है और लोगों के साथ लाखों का फ्रॉड हो रहा है, लेकिन साइबर क्राइम को खोलने या साइबर अपराधियों को पकडने में पुलिस के हाथ खाली है, वही बढते साइब्रर क्राइम को लेकर डीआईजी कुमाऊॅ जगत राम जोशी भी बेहद गम्भीर है और कुमाऊॅ स्तर पर एक साइबर थाना खोले जानें की जाने की बात कह रहे है.

जिससे साइबर क्राइम पर लगाम लगाई जा सके, डीआईजी जगत राम जोशी का कहना है की साइबर क्राइम से जुडे जो भी मामले पुलिस के पास आते है तो पुलिस उन मामलों को दर्ज करती है लेकिन तकनीकी रूप से पुलिस के पास कुमाऊॅ में साइबर क्राइम के मामलों की जाॅच करने के लिए संसाधन नही है जिसके लिए सारे मामले देहरादून स्तर से देखे जाते है, उनका कहना है की साइबर क्राइम को रेाकने के लिए लोगों को भी खुद से जागरूक होने की जरूरत है क्योकि जागरूकता से ही साइबर क्राइम की घटनाओं को रोका जा सकता है।

बयान- जगत राम जोशी, डीआईजी कुमाऊॅ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page