नही आएगी कयामत, जब तक है यह लोग।

ख़बर शेयर करें


नैनिताल(Gkm news) जनपद की पुरानी तहसीलों में से एक तहसील नाम कालाढूंगी।बचपन मे किसी बुजर्ग से मैने पूछा था बाबा कयामत कब आएगी, तब उन्हने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, जब तक इंसानियत जिंदा है तब तक नही आएगी कयामत।और वो अल्फाज मेरे जहन में अनायास जाग गय, जब छोटी सी प्यारी सी कालाढूंगी से एक बड़े काम की खबर आई, तो मन नही माना, इन नवजवानों के जज्बे को देख कर। दिन भर की थकान थी, फिर भी इस छोटी सी बड़ी खबर को लिखने से रोक न सका।शायद इस खबर से औरों को भी कुछ ऐसा करने का हौसला जाग जाए।कालाढूंगी की संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी ने दो लाइन लिखी की , कुछ ऐसा करे कि दिल को अच्छा लगे,और साथ ही ढेर सारे पुराने कपड़े इकठ्ठे कर लिए, और जरूरत मन्दो को कर दिए बाटने शुरू, तो हमने भी सोचा कि कुछ ऐसा लिखे की मन को अच्छा लगे।
समिति के सभी सदस्य  मयंक गुप्ता ,अमित अग्रवाल ,निखलेश जोशी ,नीरज कणडपाल ,   भुवन पाण्डे , संतोष चौधरी,पकज जैन, ललित सत्याल ,पकंज पणडलिया ,विजय बुढलाकोटी,कमलेश काण्डपाल, जी की छोटी सी बड़ी मुहिम को दिल से सलाम।आइये हम सब भी कुछ ऐसा करे जो मन को अच्छा लगे।सर्दियां भी आ रही है, अपने गैर जरूरी कपड़े अपनी गाड़ी में साथ रखे, और कहि भी कोई जरूरत मन्द मिले उसे देदे, हम भी करेंगे ऐसा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page