दाई माँ और सगी मां ने जिगर के टुकड़े के लिए ही रच डाली साजिश। सिर्फ 2 लाख में किया सौदा।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर (Gkm news, विकास कुमार) ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक कलयुगी माँ का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जहा माँ ने अपने 2 माह के दुधमुहे बच्चे को मात्र दो लाख रुपये में बेच दिया। मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के कल देर रात का है। मामले में पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए मात्र 3 घण्टो में 2 माह के बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।  
वीओ- रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में कल देर रात कमल गंगवार निवासी राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र श्रेयान्श उम्र 2 माह को रात्रि लगभग 11:30 बजे घर से कोई अज्ञात उठा ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह भी तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जानकारी ली और थाना पुलिस को जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी के आदेश दिये। घटना के खुलासे के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन कर अपहृत नवजात शिशु श्रेयान्श की बरामदगी के लिये तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना के महज 03 घण्टे बाद घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपये नकद और अपहृत नवजात श्रेयान्श को सकुशल बरामद कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि ममता विश्वास नामक महिला जो दाई का काम करती है। उस पर शक हुआ ममता विश्वास से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने कुलजीत व रमनदीप कौर निवासी इन्दरपुर बिलासपुर उत्तरप्रदेश जिनको बेटे की आवश्यकता थी। उनको पैसे के लालच में बेच दिया तत्काल पुलिस टीम द्वारा कुलजीत व रमनदीप कौर के घर इन्दरपुर बिलासपुर जिला रामपुर के घर दबिश देकर इनके कब्जे से नवजात शिशु श्रेयान्श को बरामद किया। पूछताछ के दौरान बच्चे की माँ ने बताया कि रोज तरह उसके पति कमल गंगवार ड्यूटी के लिये सिडकुल की फैक्ट्री में गया था और परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर उसकी पत्नी लता गंगवार द्वारा अपने शिशु श्रेयान्श को रात करीब 11:30 बजे ममता विश्वास को 1 लाख रुपये में बेचकर उसके घर ठाकुरनगर छोड़ आयी और घर आकर बताया कि मैं शौंच करने गयी थी और जब वापस आयी तो बच्चा चोरी हो गया। आरोपी ममता विश्वास और अभियुक्त कुलजीत द्वारा उक्त शिशु को दो लाख रुपये में कुलजीत व रमनदीप कौर को बेचा था जिसमें से 1 लाख रुपये शिशु की माँ लता गंगवार को और 1 लाख रुपये दोनों ने आपस में बाट लिए। ममता विश्वास निवासी ठाकुरनगर को उसके से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद हुए जिसकी निशादेही पर कुलजीत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को शिशु की खरीद  फरोख्त से मिले 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी निशादेही पर इसके रिश्तेदार कुलजीत सिंह और रमनदीप कौर निवासी ग्राम इन्दरपुर बिलासपुर जनपद रामपुर उ0 प्र0 को उनके घर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत शिशु श्रेयान्श को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने बच्चे की माँ लता गंगवार को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे की खरीद फरोख्त में मिले एक लाख रुपये भी बरामद कर लिये। जानकारी के अनुसार लता गंगवार के पहले दो बेटे है और अब दो माह पहले तीसरा बेटा हुआ था जिसे उसने अपने परिजनों और पति से छुपकर बेचकर बच्चा चोरी होने की साजिश रच दी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।बाइट- बरिंदर जीत सिंह — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर

ReplyForward
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page