थारू समाज ने थाने का किया घेरावजमीनी विवाद में पूर्व mla,ने आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें

खटीमा, (GKM news )पुराने जमीनी विवाद को लेकर थारू जनजाति के दो लोगों पर भू माफियाओं ने किया जानलेवा हमला। जानलेवा हमले में थारू जनजाति के दो युवक बुरी तरह हुए घायल। भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर थारू जनजाति के पूर्व विधायक व खटीमा ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में दर्जनों जनजाति की महिलाये व पुरुष खटीमा कोतवाली में धरने पर बैठे। पुलिस ने पांच भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज।
वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गांव बानुसा में आज देर शाम थारू जनजाति के कुछ युवकों पर भू माफियाओं ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए जानलेवा हमले में थारू जनजाति के दो युवक वीरेंद्र सिंह राणा व कुलजीत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए सरकारी स्कूल भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही खटीमा के पूर्व कांग्रेसी विधायक गोपाल सिंह राणा व खटीमा के ब्लाक प्रमुख दान सिंह राणा जनजाति की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों के साथ खटीमा कोतवाली में आरोपी भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे थारू जनजाति के लोगों ने पुलिस पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बानूसा के पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह लाडी व अन्य चार नामजदो के खिलाफ 147, 148, 323, 342, 367, 307, 504, 506 और एससीआईपीसी की धाराओं व एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी भू माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी की बात की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page