झमाझम बरसे बदरा, मौसम हुआ आशिकाना।

ख़बर शेयर करें


नैनीताल, (GKM news )मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है दोपहर बाद पहाड़ों पर मौसम का मिजाज बदल गया। जिला-मंडल मुख्यालय सरोवरनगरी सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाने के बाद तेज गड़गड़ाहट के बाद बारिश शुरू हो गयी। नैनीताल पहुचे पर्यटकों को बरसात से बचने के लिए छतरियों और दुकानों की छतो का सहारा लेना पड़ा। तेज बारिश से सड़कों और डी एस ए मैदान में पानी भर गया। इसके बाद कुछ देर के लिए धूप के दर्शन तो हुए लेकिन बाद में पूरा दिन आसमान बादलों से घिरा रहा। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है। इसके मूसलाधार बारिस से नगर में तापमान में भी गिरावट आ गयी है। बारिश से पहाड़ों पर भड़क रही आग और मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रही गर्मी से राहत मिलने उम्मीद की जा रही है। साथ ही टूरिस्ट भी पहाड़ो के सुहाने मौसम का लुत्फ उठा सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page