कोसी नदी में बह जाने के कारण दो महिलाओं की मौत……. आपदा प्रबन्धन से 4-4 लाख की धनराशि अनुगृह मद से स्वीकृत, जिलाधिकारी सविन बंसल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news) 06 जुलाई रविवार को कोसी नदी में बह जाने से दो महिलाओं की मोत हो गई, जिनके शवो को रैक्स्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मृतका कमला देवी और मृतका ललिता देवी के आश्रितांओ को आपदा प्रबन्धन से 4-4 लाख की धनराशि अनुगृह मद से स्वीकृत की है। जारी आदेश मे जिलाधिकारी बंसल ने कहा है कि स्व0 कमला देवी के पति राजेन्द्र सिह तथा स्व0 ललिता देवी के परिजन हरेन्द्र सिह को 4-4 लाख की धनराशि उपजिलाधिकारी को निगृत की है। उन्होने के कहा कि मृतक महिलाओ के परिजनों को वर्णित धनराशि सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये तहसीलदार के माध्यम से तत्काल उपलब्ध करायेें। आप को बता दे कि बीते रविवार की प्रात सुबह 9ः30 बजे ग्राम लोहाली के तोक चमडिया निवासी स्व0 कमला देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी राजेन्द्र स्व0 ललिता देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी हरेन्द्र की पशुओ का चारा लाने के दौरान कोसी नदी पार करते समय अचानक पानी का स्तर बढ जाने के कारण नदी मे बहाव तेज होने की वजह से दो महिलओं की मृत्यु हो गई थी। आपको बता दे उपजिलाधिकारी ऋचा सिह (कोश्याकुटौली) की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने धनराशि स्वीकृति की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page