जहा  पड़ती थी कुदरती फुहारें , वहाँ  अब दवाओं की फुहार .देखे वीडियो। 

ख़बर शेयर करें

नैनीताल, {GKM news समीर शाह} नैनीताल जो अपनी खूबसूरी और आखो को सुकून देने वाले नजारो के लिए दुनिया भर में मशहूर है , आज तालो  के शहर नैनीताल को भी कुदरती फुहार के जगह केमिकल की फुहारों से मेहफ़ूज़ किया जा रहा है। 
नैनीताल प्रशासनं की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है, जो वक्त रहते नैनीताल के मशहूर इलाको को सेनेट्रीज़ करके हम आप के लिए और ज्यादा मेहफ़ूज़ किया जा रहा है , साथ ही हम सब के लिए यह खबर एक नसीहत से कम नहीं, जब दरख्त ,जमी, रास्तो को हिफाजत करने की इतनी जरुरत आन पड़ी है, तो जरा सोचिये तो हम हाड़ मॉस के पुतलो को कितनी ज्यादा कोरोना से हिफाजत की जरूरत है, GKM news  आप सभी से गुजारिश करता है , बराए मेहरबानी  कोरोना की कड़ी को तोड़ने में अपनी बेशकीमती ड्यूटी को अंजाम दे,  देखे वीडियो। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page