जंगल से भटका, कुत्तो ने झिझोड़ा, नाले में कूदा, फिर हुआ रेस्क्यू।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news समीर शाह )में जंगल से भटककर एक कांकड़(बार्किंग डियर)आ गया जिसे घंटों की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने काबू किया ।         नैनीताल में मल्लीताल मस्जिद के समीप नाले में सवेरे कुछ लोगों ने एक कांकड़ को देखा । कुछ लोग कांकड़ को कुत्तों से खतरा देख, उसे बचाने के लिए नाले में उतर गए । काफी देर मशक्कत करने के बाद ये लोग तेज तर्रार कांकड़ को पकड़ने में नाकाम रहे । इसी बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई । वन विभाग ने तिब्बती मार्किट के नीचे बने नाले में दोनों तरफ से कांकड़ को घेर लिया । एक तरफ से हांका लगाकर कांकड़ को दूसरी तरफ खदेड़ा गया । दूसरी तरफ पहले से मुस्तैद वनकर्मियों ने कांकड़ को दबोच लिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समीपवर्तीय जंगल से कांकड़ भटककर शहर में आ गया, जिसके पीछे आवारा कुत्ते पड गए । कांकड़ बचने के लिए नाले में उतर गया और फिर खुद बाहर नहीं निकल सका।      उधर वन विभाग के फोरेस्टर हीरा सिंह शाही ने बताया कि ये वयस्क नर कांकड़ है जो भटककर रिहायसी क्षेत्र में आ गया । कांकड़ के कई जगह में घाव के निशान हैं और ये बुरी तरह से घायल है । इसे काबू कर लिया गया है और अब इसे इलाज के लिए रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा ।
बाईट 2 :- हीरा सिंह साही, फोरेस्टर।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page