आहट सुन बाहर गया किसान को, हाथी ने सूंड में उठाकर पटका, मौके पर मौत..इससे पहले भी ले चुका है दो की जान, ग्रामीणों में आक्रोश..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर (GKM news अज़हर मलिक ) उधम सिंह नगर के गूलरभोज डाम पार गांव में देर रात को जंगली हाथी ने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से सुविधाएं न देने को लेकर आक्रोष बना हुआ है। आपको बता दें कि घटना रात करीब 10 बजे की है जहां किसान नंदलाल शाह पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने उसे सूंड में उठाकर इतनी बुरी तरह से पटका कि किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास अपनी झोपड़ी बनाकर रहते हैं।

रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया। इतने में ही वहां हाथी को देख किसान नंदलाल जब तक कुछ समझ पाता, तब तक हाथी ने उसे सूंड में उठा लिया और जमीन पर कई बार पटका। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।



वन टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीते साल हाथी के लोगों को मारने की चार घटनाएं हो चुकी हैं। 20 जनवरी 2019 को हाथी ने एक चौकीदार रोशनलाल को मार दिया था। वहीं, इसी क्षेत्र में जनवरी माह में ही एक बुग्गी गुर्जर को भी हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार दिया था। ओर इनसे पूर्व में दो वन गुज्जरों को भी हाथी मौत के घाट उतार चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page