चोरो के हौसले बुलंद पुलिस चौकी में ही चोरी

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर , (GKM news विकास कुमार )ऊधमसिंहनगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि चोर अब पुलिस चौकियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी क्षेत्र का है जहां पर पहाड़गंज में बनाई गई अस्थाई चौकी में चोरों ने धावा बोलकर वायरलेस सेट के लिए लगाई गई बैटरी पंखे और कुर्सियों पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोरों खिड़की तोड़कर चौकी में दाखिल हुये उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। और चौकी में जमकर उतपात मचाया। पुलिस चौकी में चोरी की सूचना मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान रम्पुरा चौकी क्षेत्र के पहाड़गंज में अस्थाई चौकियां बनाई गई थी। चुनाव के बाद चौकी बंद चल रही थी लेकिन उसमें पुलिस के चौकी संबंधित सभी सामान रखे हुए थे। चोरों ने चौकी में घुसकर वारलेस सेट पर लगी बैटरी, पंखे और कुर्सी को चोरी कर लिया। चोरी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुये चोरो की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page