गौला बैराज के पास घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हुई मौत


हल्द्वानी नैनीताल (GKM news ) नैनीताल जिले में गुलदार के हमले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिले अलग अलग क्षेत्रों गुलदार को देखा गया है..
कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी के कई इलाको में गुलदार को देखा जा चुका है. अब खबर आ रही है कि काठगोदाम के गौला बैराज के पास गुलदार ने एक महिला पर हमला कर के उसे मौत के घाट उतर दिया..बड़ते हमलो के बीच ऐसा लगता है कि वन विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है. या शायद और बड़े हमले के इंतज़ार में है.
..आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से काठगोदाम और उसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढता जा रहा है .गुलदार के हमले में मारी गई महिला की उम्र 60 साल बताई जा रही है..
स्थानीय लोग महिला के शव की खोजबीन कर रहे हैं. इसके सब ही स्थानीय लोगो में वन विभाग के खिलाफ काफी रोष है.


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




उत्तराखंड में घना कोहरा, 6 जिलों में अलर्ट _बर्फबारी के आसार..
अब घर के पास इलाज, बिना खर्च – हल्द्वानी में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर
एलीफेंट कॉरिडोर पर हाईकोर्ट की नज़र,फोरलेन की ज़द में 3400 पेड़ कटान..
होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता