गढ़वाल रेंज में फिर से लागू होगी कोर पुलिसिंग अजय रौतेला

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM news,विशेष संवाददाता) आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने गढ़वाल रेंज के सभी एसएसपी एसपी व संबंधित अधिकारियों को कोर पुलिसिंग की शुरुआत फिर से करने के निर्देश जारी किए, जिस तरीके से देहरादून व हरिद्वार में अपराधियों द्वारा अपराध कर किए जा रहे हैं अब जरूरत हो गई है की पुनः कोर पुलिसिंग की शुरुआत गढ़वाल में की जाए, जिस तरीके से अपराधी गढ़वाल रेंज में खासकर देहरादून हरिद्वार में अपराध कर रहे हैं उनके विरुद्ध एक ठोस नीति के तहत कठोर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है ऐसे अपराधियो का डाटा तैयार कर उनके विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने यह भी निर्देश जारी किए कोई भी थाना प्रभारी , थानाध्यक्ष व दरोगा जांच के दौरान यदि छुट्टी पर जाएगा तो उसको अपने अपराध से संबंधित सभी दस्तावेज संबंधित अधिकारी या लिंक अधिकारी को सौंप कर जायेगे ऐसा न किए जाने पर थाना प्रभारी / दरोगा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा निर्णय इस कारण लागू करना पड़ा रहा कि जांच अधिकारी जांच के दौरान छुट्टी चला जाता है और न्यायालयों में समय से दस्तावेज नहीं पहुंच पाते जिससे अपराधियों को शीघ्र जमानत मिल जाती है ऐसे मामले में यदि किसी को दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गढ़वाल क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अधीन सभी थानों मे नियमित रूप से समीक्षा कर कोर पुलिसिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रेंज को 15 दिन में अवगत कराएंगे यदि किसी भी तरीके की लापरवाही क्षेत्राधिकारी स्तर बरती गई तो वह भी उसी कार्रवाई के दायरे में रखे जाएंगे।
गढ़वाल रेंज में अब अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
गढ़वाल रेंज में पुनः टेस्ट रिपोर्ट को लागू किया जाएगा किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अधिकारी रिपोर्ट दर्ज कर कराएगा, ताकि पता चल सके कि अपराधियों के विरुद्ध सूचना पर किस तरह गति से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है आईजी गढ़वाल ने बताया की मैं स्वयं गढ़वाल रेंज के थानों का टेस्ट रिपोर्ट के रूप में निरीक्षण भी करूंगा यदि किसी तरीके की कोई लापरवाही बढ़ती जाएगी तो थाना प्रभारी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page