खनन वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त, जिन्होने गत सत्र में नही किया कार्य. एक ही परिवार से एक वाहन होगा पंजिकरण..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ सुलेमान खांन) जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई खनन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि गत सत्र में एक भी चक्कर ना लगाने वाले खनन वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाए, यही नही सभी डीएलएम सुनिश्चित कर ले की जिन खनन वाहनों का रजिस्टेशन, नवीनीकरण अभी तक नही हुआ है वे 30 नवम्बर तक अपना नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। निर्धारित समय पर नवीनीकरण ना कराने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त माना जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन,भण्डारण,परिवहन तथा ओवरलोडिंग कतई बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने गठित समितियों को अपने-अपने क्षेत्रो मे नियमित छापेमारी कर अवैध खनन,भण्डारण,परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी डीएलएम अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित संख्या मे वाहनोें का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, उप खनिज की चोरी रोकने के लिए गौला व नन्धौर नदी की तर्ज पर ही दाबका व कोसी नदी से खनन में लगे वाहनों में आरएफआईडी चिप लगाई जाए। पिछले वर्ष उप खनिज ढुलान कार्य न करने वाले वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा तथा नए वाहनों के पंजीकरण के लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकेंगें.

जिनके परिवार का कोई भी वाहन पहले से ही पंजीकृत न हो। समिति द्वारा निर्णय लिया है गया कि चालू वर्ष में 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले वाहनों का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी एआरटीओ हल्द्वानी तथा कोसी, दाबका नदी हेतु उपजिलाधिकारी रामनगर, प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर,पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर, एआरटीओ रामनगर की समिति गठित करते हुये आवंटित नदियों के गेटों में वाहन चैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे।

बयान:- सविन बंसल, डीएम नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page