कुछ भी सम्भव इस प्रदेश में, अज्ञात लोग कर रहे सरकारी कार्यालय में कार्य।

ख़बर शेयर करें

काशीपुर(GKM news अज़हर मलिक )  आखिर किसने दिया सरकारी फाईलों को टटोलने का अधिकार ? कौन है ये युवक ?
और कौन है वो जो बिना अधिकारी की मौजूदगी में गोपनीय दस्तावेजों के साथ खिलवाड कर रहे है? जी हां एसे ही कई सवाल उभरते है जब तहसील में बाहरी लोग सरकारी कार्यालयों में बैठकर सरकारी फाईलों से छेडछाड करते है। जैसे ही मीडिया का कैमरा सामने आया तो कई बहरी युवक भागते नजर आये। देखिये ये रिपोर्ट ………..
वीओ : काशीपुर तहसील में कार्यरत सरकारी कर्मचारी दिन प्रतदिन आलसी होते जा रहे है और अपने अधिकारों को भूल रहे है। जिसका नतीजा है कि सरकारी कर्मचारी अपना काम बाहरी युवको से करवा रहे है। यही नहीं बहरी व्यक्ति सरकारी फाइलों को खंगालते है और बिना अधिकारी की मौजूदगी में गोपनीय दस्तावेजों के साथ खिलवाड कर रहे है। बता दे कि पूर्व में सरकारी कार्यलयों से फाईल चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके है खसतौर पर मुआवजा घोटाले से जुटी कई फाईले काशीपुर और जसपुर जनपद की कई तहसीलो से गायब भी हुई थी। ऐसे में बाहरी लोगों से काम लेने वाले पटवारियों की भूमिका पहले से ही संदेह के घेरे में रही है वहीं अब इस मामले के सामने आने से जाहिर हो चुका है कि तहसील में पटवारियों द्वारा बाहरी लोगों से काम लिया जाता है। जिससे विभागिय गोपनीयता तो भंग होती ही है साथ ही सरकारी फाईलें भी गायब होती रहती है।  ऑन कैमरा पटवारी साहब कबूल करते है कि प्राइवेट लोग है इनसे हम काम करवा रहे है तो क्या हो गया, जिसे देख कर यहीं लगता है कि इस प्रदेश में कुछ भी सम्भव है, हालांकि हमारे स्थानीय प्रतिनिधि  जिम्मेदारन अधिकारियों से सम्पर्क करने की और इस अनोखी हकीकत से उनका वर्जन जानने की कोशिश कर रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page