एक्सक्लूसिव वीडियो, खतरे के खिलाड़ी की बची जान, साथ ही मिली नसीहत, न करे जान से खिलवाड़।

ख़बर शेयर करें

रामनगर: (GKM news कार्तिक बिष्ट)  जान कितनी कीमती है,यह तब पता चलता है, जब जान पर बन आय, आज एक खतरों के खिलाड़ी पर भी कुछ ऐसी ही बीती, जब बरसाती नाला पार करने के लिए एक बाइक सवार खतरों का खिलाड़ी बन बैठा, और उफान में आए हल्द्वानी रामनगर मोटर मार्ग पर बेलगड नाले को पार करने की जुर्रत कर डाली। जबकि उस वक्त तमाम बाइक और कार सवार नाले का बहाव को कम  होने का इंतजार करते हुए नाले के दोनों तरफ सड़को पर खड़े थे।लेकिन इस खतरे के खिलाड़ी ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए अपनी बाइक उफनाए बरसाती नाले में डाल दी, जो मानसून की पहली बारिश में उग्र रूप लिए हुए था।लेकिन कुछ ही लम्हो में तूफानी नाले की लहरो ने उसे उछाल मार कर अपने आगोश में ले लिया ।गनीमत यह रही कि उस वक्त बचाव टीम मौके पर मौजूद थी, जिसने उसे रस्सों की मदद से बमुश्किल बचा लिया।लेकिन यह हादसा और लोगो के लिए एक नसीहत है कि बरसात के वक्त पहाड़ी नालो को क्रॉस तब तक न करे जब तक सड़क न दिखने लगे, वरना कभी भी किसी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।

ReplyForward
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page