आशा कार्यकर्ताओं ने आशाओ को निकालने जाने पर विरोध प्रदर्शन किया
GKM news हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चंपावत जिला प्रशासन द्वारा 268 आशाओं को निकाले जाने का पुरजोर विरोध किया प्रदर्शनकारी आशाओं का कहना है कि इस कोरोनावायरस कोविड-19 के विपत्ति काल में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जान जोखिम में डालकर सरकार द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा कर रही है ना तो आशाओं को समय पर वेतन मान मिलता है नहीं कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण और पीपीई किट उपलब्ध की जाती है। उल्टा आशा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है और निकाला जा रहा है जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि तत्काल चंपावत में निकाली गई 268 आशाओं को वापस काम पर रखा जाए अन्यथा पूरे प्रदेश भर में आशा कार्यकर्ताओं को आंदोलन करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND