आग से मछलिया जली

ख़बर शेयर करें

Khatima.. कूड़ा जलाने के लिए लगाई गई आग तेज हवा के चलते मछली मंडी की एक दुकान में  आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू। आग को  मछली मंडी में फैलने से रोका गया। वहीं आग लगने के कारण दुकान में रखी लाखों रुपए की मछली जल गई।
वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में पीलीभीत रोड पर स्थित मंडी समिति में बनी मछली मंडी में आज रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते दुकान के अंदर रखी सारी मछलियां जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया जिससे आग मछली मंडी की और दुकानों में लगने से नहीं लग पाई । वहीं दुकान स्वामी का कहना है की मंडी समिति के गार्डो व पल्लेदारों ने दुकान के बाहर पड़े थर्माकोल के डिब्बो में आग लगायी थी। तेज हवा चलने के कारण आग दुकान के बाहर बने छप्पर तके फैल गयी। और देखते ही देखते आग ने दुकान में रखी पांच लाख की मछली जल गयी। वही सूचना मिलते ही पहुची फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर सभी दुकानदारों ने आग को और दुकानों में फैलने से रोक दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page