आखरी साँसे गिनने को मजबूर लक्ष्मी ।

ख़बर शेयर करें


रामनगर , ( GKM news ) कभी कभी अच्छाई भी कैसे गले पड़ जाती है, इसका जीता जागती मिसाल यह हथनी है, वीडियो में आप देख सकते है, कैसे कभी अपना नाज उठाने वाली, कार्बेट की शान, आज यह हथनी अपने पैरों पर भी नही खड़ी हो पा रही है।हाईकोर्ट के एक हुक्म के बाद 07 हाथियों को रामनगर वन प्रभाग के सुपर्द किया गया था, शायद सही देख भाल न होने की वजह से इस लाडली के पैर में इन्फैशन हो गया।और जो इलाज लछमी को चाहिए था, वो न मिल सका।लछमी की फाइल इलाज के लिए इंसानी दफ्तरों में इधर से उधर घूम रही है, और अगर कोई नहीं घूम रही है या यह कहे कि उठ भी नही पा रही है , वो है बदनसीब लछमी।हालात अब यह है कि इसके इलाज के लिए जहाँ पहले क्रेन से उठाया जाता था, और जख्मी पैरो में मरहम पट्टी हो जाया करती थी, अब वो भी नही हो पा रही, क्योंकि अब यह लाचार लछमी क्रेंन की मदद से भी नही उठ पा रही है।

ReplyForward
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page