ज़ुबैर ने की इंसानियत की मिसाल पेश, शिवलाल को सही समय पहुँचाया अस्पताल
क्षेत्र के युवाओं ने की कायम इंसानियत मिसाल।
कालाढुंगी।रविवार को क्षेत्र के कुछ युवाओं ने एक मानसिक रूप से कमजोर घायल युवक का सरकारी अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर उसको किसी तरह हल्द्वानी भर्ती कराया ।युवाओं द्वारा किए गए इस कार्य की हर किसी ने सरहान की ।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 5 बजे वार्ड नम्बर 2 निवासी जुबैर आलम अपने कुछ युवा साथियों के साथ मॉर्निग वाक पर निकले हुवे थे तभी उनको मातादीन के बगीचे के पास एक अधेड़ युवक की दर्द से तड़पने की आवाज आई जिसे सुन कर जुबैर अपने साथियों के साथ रुके ओर उन्होंने उससे उसकी परेशानी के बारे में जानकरी ली जिस पर युवक ठीक से कुछ बता नही पा रहा था तब उन्होंने खुद अपनी
मोबाइलों की टार्च के सहारे से देखा तो अधेड़ के एक हाथ की 2 उंगलियां बुरी तरह से सड़ चुकी थी और उनमें कीड़े पड़ रहे थे इस अधेड़ को जुबेर ने अपने साथियों की मद्दत से निजी सरकारी अस्पताल पहुचाया व यहां पर उसका प्रथम उपचार करा कर युवक को पुलिस की मद्दत से 108 एम्बुलेंस से हल्द्वानी पहुँचाया आधार कार्ड के अनुसार घायल अधेड़ का नाम शिवलाल दास है इस कार्य से एक बार धर्म पर फिर इंसानियत की जीत हुई युवाओं द्वारा किए गए कार्य की हर कोई सरहाना कर रहा है ।वही जुबैर आलम ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाई बरतने का आरोप लगाते हुवे कहा कि कालाढुंगी अस्पताल के कर्मचारियों ने घायल का सही से उपचार नही किया ना अस्पताल के बेड पर लेटाया ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]