ज़मीन विवाद: गांववालों और जदयू विधायक में जमकर हुई नोकझोक..गाँववालो ने जदयू विधायक को बनाया बंधक…

ख़बर शेयर करें

BHAGALPUR BIHAR 08.MARCH 2021 बिहार में एक जदयू विधायक को गांववालों के द्वारा बंधक बनाने की खबर सामने आई है..खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि विधायक और गांववालों में ज़मीन को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि विधायक को ही बंधक बना लिया. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मामला बिहार के भागलपुर की गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज का है जहाँ विधायक 20 एकड़ ज़मीन खरीदने बांका ज़िले गए थे. जहाँ विधायक इस ज़मीन पर अपना दावा ठोंक रहे थे वही स्थानीय गांववालों का कहना है कि यह ज़मीन हमारी है ..इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी..बात बढ़ने पर गांववालों ने विधायक को बंधक बना लिया. उधर बताया यह जा रहा है कि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज की गाँव के एक आदमी के साथ भी कहासुनी हो गयी जिसके बाद विधायक के साथ आये कुछ लोगो ने नंदकिशोर शाह का कोलर पकड़ लिया और गाली गलौच भी की..जिसके बाद मामला और बढ़ गया. मामले को बढ़ता देख आसपास के लोग जमा हो गए और फिर जमकर हंगामा हुआ.उधर जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने स्थानीय लोगो पर उनपर मार पीट पर आरोप लगाया है..

विधायक के साथियों की गाडियों में हथियार देखकर भड़क गए उन्होंने इन हथियारों की जाँच की मांग भी की है. नन्द किशोर ने जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज और उसके साथियों के खिलाफ थाने मामला दर्ज कराया है.

शिकायत के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है.ना इंचार्ज राजकिशोर सिंह का कहना है कि जिस जमीन को विधायक अपना कह रहे हैं, उसके कुछ हिस्से पर धारा 144 और दो लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page