त्यौहारों के लेकर अलर्ट हुए ज़िलाधिकारी,शांतिपूर्वक त्यौंहारो को सम्पन करने के लिए तैनात किये मजिस्ट्रेट:जानिए कहा है किस की तेनाती

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- 13 नवम्बर 2020-(सूचना)- जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा त्योहारों के मद्देनजर शान्तिपूर्व तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटो की तैनाती की है। जिलाधिकारी बंसल ने नैनीताल, भवाली तथा भीमताल के लिए उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, हल्द्वानी नगर/ग्रामीण क्षेत्र तथा लालकुआं के लिए उपजिलाधिकारी विवेक राय, कालाढूगी के लिए उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, रामनगर के लिए उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, कोश्यांकुटौली के लिए उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन तथा काठगोदाम के लिए तहसीलदार हल्द्वानी, धारी/खनस्यू के लिए तहसीलदार खनस्यू तथा बेतालघाट के लिए तहसीलदार बेतालघाट की तैनाती की है।


जिलाधिकारी बंसल ने निर्देश दिये कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों मे भ्रमण कर स्थिति का मूल्यांकन करते हुये पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करेेंगे। उन्होेने कहा दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो के परिवहन सम्भरण तथा बिक्री में प्रभावी प्रतिबन्धोें का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनेे तैनात मजिस्टेटों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र मे उपलब्ध फायर बिग्रेड (अग्निशमन वाहन एवं यंत्र) पूर्व रूप से कार्यशील स्थिति मे हों।

ज़िलाधिकारी बंसल ने तैनात सभी मजिस्ट्रेटों को उक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन करने एवं अपने-अपने क्षेत्रों मे भ्रमण करें तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोडने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा दीपावली पर्व के दौरान उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के शासनादेशों एवं गाईडलाइन्स का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page