हल्द्वानी को नशा-मुक्त और सुरक्षित बनाने की मांग, युवा व्यापार मंडल ने उठाई आवाज़

हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध नशा, शराब कारोबार और समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग युवा व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल कोतवाल विजय मेहता से मिला। यह शिष्टमंडल युवा अध्यक्ष कुंदन रावत और युवा महामंत्री ललित जायसवाल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचा।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाल को अवगत कराया कि नीलकंठ अस्पताल के आसपास सहित शहर के कई इलाकों में अवैध और समाज विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम नागरिकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र में अनियंत्रित ठेलों की बढ़ती संख्या से बाजार की व्यवस्था और स्वरूप बिगड़ता जा रहा है। साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा मोटी रकम लेकर दुकानों के आगे की सड़क पर कब्जा किए जाने से यातायात बाधित हो रहा है। इसके अलावा कोचिंग सेंटरों और स्कूलों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।
व्यापार मंडल ने यह भी बताया कि क्षेत्र में नियमित सत्यापन अभियान न होने के कारण बाहरी और संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में मांग की कि समय रहते व्यापार मंडल द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाए और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों में कानून का भय पैदा हो सके।
कोतवाल विजय मेहता ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों और सुझावों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और समाज विरोधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर युवा अध्यक्ष कुंदन रावत, युवा महामंत्री ललित जायसवाल, युवा कोषाध्यक्ष निलेश भारद्वाज, जीसान शिद्धकी, चेतन जायसवाल, उमेश माथुर, राहुल गोस्वामी, रोहित सनवाल, धर्मेंद्र रावत, राहुल सागर, हरेंद्र बिष्ट, पंकज फुलारा, गौरव सोनकर, प्रतीक लोसाली सहित बड़ी संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी को नशा-मुक्त और सुरक्षित बनाने की मांग, युवा व्यापार मंडल ने उठाई आवाज़
यूसीसी पर बोले सीएम धामी_ जो वादा किया, वो निभाया..
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश–बर्फबारी का नया दौर.. Rain-Snow Alert
गणतंत्र दिवस पर पुलिस जवानों को बड़ा तोहफा..
माता-पिता के सामने बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार..