हनुमान भक्तों का श्मशान घाट में श्रमदान, समाज को आईना दिखाता युवा प्रयास

उत्तराखण्ड में नैनीताल के युवाओं ने आज श्रमदान कर बदहाल शमशान घाट को साफ कर उसकी तस्वीर ही बदल डाली। ये युवा समय समय पर अंतिम यात्रा वाले इस स्थान को साफ करते दिख जाते हैं।
आज सवेरे, हनुमान भक्त संगठन, नासा संगठन, रोटरी क्लब और शिप्रा कल्याण समिति से जुड़े लोग पाइन्स स्थित श्मशान घाट पहुंचे। श्मशान घाट की बदहाल सफाई व्यवस्था की सूचना पर पहुंचे संगठन के लोगों ने नदी और प्लेटफॉर्म से गंदगी साफ की और नदी का जल प्रवाह सुचारू किया।
उन्होंने एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर शमशान घाट में पड़ी अधजली लकड़ियां, कपड़े आदि को नजरों से दूर किया और झाड़ियों को भी काटा। इससे पहले भी इसी संगठन से जुड़े लोगों ने इस श्मशान घाट की साफ सफाई और रंगाई पुताई कर तस्वीर ही बदल दी थी। श्मशान घाट से सैकड़ों की संख्या में शराब की बोतलें और खाली ग्लास मिले।
इस अभियान में हनुमान भक्त संगठन के पान सिंह ढैला, मनमोहन सिंह बिष्ट, किशोर सिंह ढैला, रोहित गौढ़, सुनील बिष्ट, करन चंद्रा, गोपाल सिंह, पंकज बिष्ट के साथ नासा संगठन के यशपाल रावत, तेनजिन, शिप्रा कल्याण समिति के जगदीश नेगी, रोटरी क्लब नैनीताल के शैलेंद्र साह, यू ट्यूबर एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर करायत, लच्छु भाई आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हनुमान भक्तों का श्मशान घाट में श्रमदान, समाज को आईना दिखाता युवा प्रयास
राज्यपाल के हाथों सम्मान, UOU के दीक्षांत समारोह में शिक्षा को ‘उड़ान’
किसान की मौत ने हिलाया सिस्टम_SO और SI निलंबित, पूरी चौकी लाइन हाजिर..
उत्तराखंड : पुलिस को भ्रष्ट बताकर किसान ने आत्महत्या की, अब मजिस्ट्रियल जांच होगी
दिल्ली NCR से आए छात्रों की बस, भीमताल की खाई में गिरी_ह्यूमन चेन से बचाया गया..Video