गलत प्रश्नों ने उलझाई मेरिट- PCS Mains परीक्षा पर हाईकोर्ट की ब्रेक_स्थगित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने लोकसेवा आयोग की संयुक्त राज्य सिविल(UKPSC)/ प्रवर अधीनस्थ सेवा(PCS) की मुख्य परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 6 से 9 दिसंबर के बीच होनी थी, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में कुछ गलत सवाल पूछे जाने को न्यायालय में चुनौती दी गई है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खण्डपीठ में हुई ।
मामले के अनुसार, हरिद्वार निवासी कुलदीप राठी व अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा में कुछ गलत सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि ये प्रश्न या तो गलत हैं या फिर उनके विकल्पों को लेकर गंभीर अस्पष्टता है।


इस मामले में न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रश्न संख्या 70 को पूरी तरह से हटाया जाए, जबकि बाकी तीन विवादित सवालों की दोबारा समीक्षा एक विशेषज्ञ समिति(एक्सपर्ट कमेटी)से कराई जाए। खंडपीठ ने कहा कि जबतक इन सवालों की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती और मेरिट लिस्ट को सही तरीके से पुनः निर्धारित नहीं किया जाता, तब तक मुख्य परीक्षा करवाना उचित नहीं होगा।

इसी वजह से यू.के.पी.ए.सी.की मुख्य परीक्षा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। यह मामला 2024-25 की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डी.एस.पी., ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सहित कुल 123 पदों के लिए भर्ती होनी है।

प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडीज और सी.एस.टी.के 150-150 अंकों के पेपर हुए थे। इन्हीं अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अब अगर कोई सवाल हटाया जाता है या उसके अंक बदले जाते हैं, तो कई उम्मीदवारों की मेरिट रैंक में बदलाव तय माना जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *