उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी,जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, हालांकि देहरादून में हल्का कोहरा और आंशिक बादल मंडराने की संभावना जताई गई है। इन दिनों प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है।

वहीं, बुधवार सुबह देहरादून में कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई, और दिनभर धूप और बादल आते-जाते रहे। सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई और तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। शाम होते-होते, आसमान में बादल फिर से छा गए, जिससे कंपकंपी वाली ठंड महसूस हुई। हालांकि, बारिश के आसार बनते रहे, लेकिन मौसम शुष्क ही बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और पर्वतीय इलाकों में पाले की संभावना जताई है। शनिवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग ने कोहरे के कारण वाहन चालकों से भी सतर्क रहने की अपील की है। आरटीओ प्रवर्तन ने कहा है कि घने कोहरे में वाहन चालकों को लेन में ही गाड़ी चलाने की सलाह दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोहरा अत्यधिक घना हो तो वाहन को सुरक्षित जगह पर रोककर कोहरे के छंटने का इंतजार किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page