पत्नी ने तीसरी शादी की चाहत में पति को हथौड़े मारकर उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के देहरादून में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीसरी शादी करने के लिए एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे पति की हत्या कर दी. ये मामला देहरादून के विकासनगर का है. खबर के मुताबिक महिला ने अपने पहले पति को 12 साल पहले तलाक दे दिया था, इसके बाद दूसरी शादी की लेकिन फिर अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी के साथ षड्यंत्र रचकर पति की सिर पर हथौड़े से वार कराकर हत्या करा डाली। आरोपितों ने हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव और बाइक को जजरेड पहाड़ी के पास खाई में गिरा दिया।

इतना ही नहीं, पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डीआइजी दलीप सिंह कुंवर ने हत्याकांड का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।

सीओ संदीप नेगी के नेतृत्व में बनी टीम में शामिल कोतवाल एसएस बिष्ट, दारोगा पंकज कुमार, आदित्य सैनी, एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाल आदि ने घटनास्थल व उसके आसपास के 100 सीसीटीवी को खंगाला। साथ ही एसओजी देहात के सहयोग से मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर व घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का डंप डाटा एकत्रित किया।

पुलिस को सीडीआर में एक संदिग्ध नंबर मिला, जो आशीष निवासी वार्ड नंबर-2 आदर्श विहार हरबर्टपुर के नाम पर पंजीकृत था, की लोकेशन भी घटनास्थल में मिली। पुलिस आशीष को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई। पूछताछ में आशीष ने अपने साथी मुकेश निवासी तेलपुर विकासनगर के साथ मिलकर संतराम की हथौडे से हत्या करने की बात कही।

उसने बताया कि हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव और बाइक को जजरेड के पास खाई में फेंक दिया। हत्या की साजिश उसने, मृतक की पत्नी इंद्रा और इंद्रा के प्रेमी मुकेश ने रची थी। इस पर पुलिस ने मैजिक वाहन के साथ आरोपित मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया।

साथ ही इंद्र को भी पूछताछ के लिए चौकी बाजार विकासनगर बुलाया। सख्ती से पूछताछ पर इंद्रा ने सच उगल दिया। उसने हत्या के षड्यंत्र में शामिल होना स्वीकारा। पुलिस ने इंद्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा, मैजिक वाहन, घटनास्थल से बरामद खून से सनी चुनरी व मृतक का जूता बरामद किया। पूछताछ व मौके से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गुमशुदगी को हत्या, षड्यंत्र, साक्ष्य छिपाने की धाराओं में बदला गया।

मृतक का नाम संतराम है. आरोपी महिला की संतराम से दूसरी शादी हुई थी. वहीं उसका मुकेश नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. आरोपी मुकेश और उसके दोस्त ने संतराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और संतराम को बड़ा काम दिलाने के लिए अपने घर पर बुलाया. संतराम जब इनके पास पहुंचा तो उन्होंने हथौड़े से सिर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए उन्होंने इसे हादसा दर्शाने की भी कोशिश की. 

सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला

हत्या के बाद मुकेश और उसके दोस्त आशीष ने संतराम के शव को चुन्नी में लपेटकर कालसी से आगे सहिया रोड जजरेड के पास खाई में फेंक दिया. उसकी बाइक भी वहीं खाई में डाल दी ताकि पूरी घटना एक हादसा लगे, लेकिन संतराम के परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से उसकी हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से पूरे मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को मिल गये. 

सीसीटीवी फुटेज के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी और दूसरे सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला की पहली शादी 12 साल पहले शादी हुई थी, जिसके बाद उसने अपने पहले पति का तलाक दे दिया था. महिला के पहले पति से तीन बच्चे भी हैं जो कि उसके पति के साथ ही रहते हैं. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page