दिल्ली में नए सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल..

ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के सियासी गलियारों में चल रहे सस्पेन्स का अंत आखिरकार होने वाला है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक राजधानी के नए मुखिया के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गयी है। हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अभी बरकरार है।

शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को


नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी. बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय होगी. बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को इस बैठक में फाइनल किया जाएगा।

आपको बताते चलें दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आए थे. जिसमें भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों को भाजपा ने फतह किया। हालांकि चुनावी परिणाम के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

चुनाव के नतीजों के बाद से ही दिल्ली के सियासी गलियों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदारों का नाम लिया जा रहा है. हालांकि कई बीजेपी के कई बड़े नेताओं की तरफ से ये कहा गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी के 48 विधायकों में से ही कोई होगा. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।

मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे


दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर मंथन जारी है. बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हमेशा से चौकाया है. चाहे वो राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या फिर मध्य प्रदेश हो. दिल्ली के सभी 48 विजयी विधायक भी नहीं बता पाएंगे कि किसके नाम की लॉटरी लगने वाली है।

हालांकि मीडिया जगत में चल रही चर्चाओं में कुछ ऐसे नाम हैं, जो मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन नामों में प्रवेश वर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर तहलका मचा दिया है. जिससे उनके नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. प्रवेश वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री पद की रेस में हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय का नाम शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page