कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति ? नामांकन शुरू, NDA से ये नाम चल रहा आगे..
उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ NDA और विपक्ष के उम्मीदवार खोजने की प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ ली है। खबर है कि सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से मुस्लिम समुदाय से तीन और सिख समुदाय से एक नाम चर्चाओं में बना हुआ है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इस दौड़ में प्रमुख दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी खेमे से उपराष्ट्रपति पद के लिए नकवी को उतारा जा सकता है. मुख्तार का राज्यसभा सांसद का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है. ऐसे में बीजेपी इस पद के लिए एक मजबूत मुस्लिम चेहरे (नकवी) को मैदान में उतार सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA के उम्मीदवार के रूप में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला का नामों पर विचार जारी है। इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम भी चर्चाओं में शामिल है।
आंकड़े बताते हैं कि एनडीए के पास अपने उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं। साथ ही द्रौपदी मुर्मू की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का उम्मीदवार हैरान कर सकता है। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। अगले उप राष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पसमांदा मुस्लिम से संबंध रखने वाले एक सक्षम, गैर विवादास्पद नेता की गहन खोज जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरी प्रोफाइल के लिए कोई नहीं मिल पाता है, तो पार्टी चार नामों आरिफ मोहम्मद खान, नकवी, हेपतुल्ला और कैप्टन अमरिंदर के नाम पर सहमत हो सकती है।’
उपराष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में अगला प्रमुख नाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का है. आरिफ बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के शीर्ष दावेदार हैं. क्योंकि उनकी पहचान हमेशा से एक विद्वान और बुद्धिजीवी नेता की रही है. आरिफ मुस्लिम समुदाय की गलत बातों पर भी बेझिझक और बेबाकी से अपनी राय प्रकट करते हैं. वो किसी भी मुद्दे पर फिर चाहे वो मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हो या हिन्दू समुदाय से जुड़ा हो, सभी पर निष्पक्ष विचार व्यक्त करते हैं. धर्मनिरपेक्ष माने जाने वाले आरिफ बीजेपी से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार नियुक्त किए जा सकते हैं.
विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी NDA मंथन कर रही है. गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, जो 19 जुलाई तक जारी रहेगी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह से ज्यादा मोदी सरकार में सिख समुदाय से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस पद की दौड़ में ज्यादा आगे नजर आ रहे हैं. बीजेपी सिख समुदाय की नजरों में एक अच्छी पार्टी के तौर पर उभरने के उद्देश्य के साथ पुरी को इस पद पर खड़ा कर सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]