योगी कैबिनेट के 52 मंत्रियों में इकलौता मुस्लिम चेहरा, जानिये कौन हैं दानिश आज़ाद..
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिया है। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले दो डेप्युटी सीएम और मंत्रियों के चेहरों के बीच जिस एक नाम ने सबसे ज्यादा हैरान किया, वो है दानिश आजाद अंसारी का। यूपी मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम चेहरा बने दानिश योगी सरकार में नया चेहरा हैं, वहीं पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को आउट किया गया है।
योगी 2.0 सरकार में 52 मंत्रियों को शामिल किया गया है। बीजेपी ने एक भी मुसलमान को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। लेकिन मंत्रिमंडल में बलिया जिले के बसंतपुर गांव निवासी निवासी दानिश आजाद अंसारी को राज्यमंत्री के बतौर शामिल किया गया है। वहीं पिछली योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री, मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा का पत्ता इस बार कट गया है।
दानिश पिछले कई सालों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े हुए हैं। योगी सरकार बनने पर उन्हें भाषा समिति का सदस्य बनाया गया था। पिछले साल बीजेपी ने उन्हें जिम्मेदारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश महामंत्री बना दिया गया था। वह लगातार अल्पसंख्यक समाज के बीच सक्रिय बने हुए थे, जिसका पुरस्कार उन्हें योगी सरकार का मंत्री बनाकर दिया गया है। वह यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
दानिश की शुरुआती पढ़ाई बलिया से ही हुई। इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की पढ़ाई की। यहीं से पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई की। छात्र राजनीति के समय से ही दानिश एबीवीपी के साथ ऐक्टिव बने हुए थे। 2017 में बीजेपी की सरकार बनने पर दानिश को उनकी सक्रियता का इनाम दिया गया।
योगी सरकार में इस बार भी दो उप-मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इस बार एक चेहरा अलग है। दिनेश शर्मा की जगह लखनऊ कैंट से विधायक ब्रजेश पाठक उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारने के बाद भी उप-मुख्यमंत्री बनेंगे। योगी ने शपथ से पहले शुक्रवार सुबह अपने सभी भावी मंत्रियों को चाय पर बुलाया। विधायकों की आमद के साथ ही मंत्रियों के नाम से भी धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं. योगी के मंत्रिमंडल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. योगी कैबिनेट में एक मुस्लिम चेहरे को मंत्रीपद मिला है. कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री और 20 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री
, गृह मंत्री अमित शाह और BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम योगी का शपथग्रहण सम्पन्न हुआ है. योगी सरकार में सहयोगी दलों के 2 मंत्री बने हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]